(नैनीताल)लघु सिंचाई की नहरों को ठीक करने की मांग

  • 12-Oct-23 12:00 AM

नैनीताल,12 अक्टूबर (आरएनएस)। छड़ा खैरना के ग्राम प्रधान ने लघु सिंचाई की नहरों को ठीक करवाने की मांग की है। जिसमें ग्राम प्रधान ने कहा कि पिछली आपदा के बाद से ही छड़ा खैरना, मझेड़ा, डोबा, तिवारी गांव, तल्ला बर्धो, मल्ला बर्धो आदि कई ग्राम सभाओं की नहरें बदहाल पड़ी हुई हैं। जिससे आम काश्तकारों द्वारा खेती नहीं की जा रही है। जिसके चलते छोटे-छोटे काश्तकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मोहित सिंह, मनीष वर्मा, मनोज पाण्डेय, नन्दन नैनवाल, हरीश बिष्ट, रवीन्द्र सिंह आदि ने जल्द से जल्द नहरों को ठीक करवाने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment