(नैनीताल)129 साल का हुआ बीड़ी पांडे अस्पताल

  • 17-Oct-23 12:00 AM

नैनीताल,17 अक्टूबर (आरएनएस)। बीडी पांडे जिला अस्पताल का 129वां स्थापना दिवस मनाया गया। अस्पताल के पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल ने अस्पताल स्टाफ के साथ केक काटा। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि 17 अक्तूबर 1894 को तत्कालीन ले. गर्वनर चार्ल्स हॉक्स क्रास्थ्वेथ ने इस अस्पताल की स्थापना की थी। आजादी तक इसका नाम क्रास्थ्वेथ अस्पताल रहा। इसके बाद कुमाऊं की महान विभूति बीडी पांडे के नाम पर अस्पताल का नामकरण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि 129 साल के गौरवशाली सफर में अस्पताल ने हजारों लोगों की सेवा की है। इसे लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी है। यहां डॉ.संजीव खरकवाल, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, आईके जोशी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment