(नौरोजाबाद)नौरोज़ाबाद थाने मे नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

  • 01-Oct-24 12:00 AM

नौरोजाबाद 1 अक्टूबर (आरएनएस)। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना परिसर में नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई,जहां इन दोनो महापर्व को शांति सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाए जाने को लेकर व्यापक आवश्यक चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में नौरोजाबाद नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा एवं तहसील दार अभय नंद शर्मा ने बैठक मे उपस्थित दुर्गा समिति के अध्यक्षों से कहा की विसर्जन के दिन माँ दुर्गा प्रतिमा का एकत्रीकरण राम लीला मैदान दोपहर 3:00 बजे होगा, एकत्रीकरण के बाद चल समारोह की शुरुआत रामलीला मैदान से 3: 30 बजे से होगी,बैठक मे प्रमुख रूप से नवरात्र पर्व के दौरान आवागमन व्यवस्था,शांति व्यवस्था,दशहरा चल समारोह,माँ दुर्गा की झाकी और माँ दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन की व्यवस्था,शहर में साफ सफाई और विद्युत व्यवस्था,तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र वाले चल समारोह के दौरान अश्लील गाने न बजाने के विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, तहसीलदार अभय नंद शर्मा,थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा सहित नगर नौरोजाबाद के प्रत्येक दुर्गा माता समिति के अध्यक्ष और नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment