(पंजाब) कमेटी के नाम पर महिलाओं से इक_ा किए रुपये, फ्रॉड कर पति-पत्नी फरार
- 30-Aug-24 12:00 AM
- 0
- 0
अबोहर (पंजाब)। अबोहर में कमेटी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर दंपती फरार हो गया। दंपती के खिलाफ कई महिलाओं ने पुलिस को शिकायत दी है। पंजाब के अबोहर में बंटी और बबली कई लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। यहां एक दंपती दर्जनों महिलाओं की तरफ से डाली गई कमेटी के लाखों रुपये लेकर भाग गया। लोगों को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब दंपती के घर पर ताला लगाकर जा चुका था। आरोपी पति पत्नी रीमा ठठई और संजीव ठठई के तौर पर हुई है।ठगी का शिकार हुए पीडि़त लोगों ने सिटी-2 थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने मांग की है कि दोनों आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में साउथ एवेन्यू गली नंबर-3 निवासी दिशु चावला, निलेश व अन्य महिलाओं ने बताया कि करीब 15 सदस्यों ने रीमा ठठई पत्नी और संजीव ठठई निवासी साउथ एवेन्यू के पास 1000 रुपये प्रति माह के हिसाब से कमेटी डाली थी, करीब अढ़ाई वर्षों की यह कमेटी जुलाई 2022 को शुरू हुई और जून 2024 में पूरी हुई थी। कुछ महिलाओं ने तो एक से अधिक कमेटियां भी इनके पास डाल रखी थी। उन्होंने बताया कि 15 जून को उनकी यह कमेटी जब पूरी हुई तो उन्होंने रीमा ठठई से रुपये मांगे, लेकिन पिछले दो माह से वे लगातार उन्हें तरह-तरह के बहाने लगाकर रुपये नहीं दे रही थी। दो दिन पहले जब वे उक्त महिला के घर अपने रुपये लेने गए तो देखा कि उनके घर को ताला लगा था और उक्त दंपती उनके लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को दंपती के खिलाफ शिकायत दी। बता दें कि इससे पहले भी अबोहर में रुपयों की ठगी का मामला हो चुका है। गत सप्ताह पुरानी फाजिल्का रोड निवासी एक व्यक्ति लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया था। इस मामले में भी पुलिस को आरोपी की तलाश है।
Related Articles
Comments
- No Comments...