
(पटना/रायपुर) बिहार चुनाव में बजी चुनावी बिगुल: नामांकन में जुटे दिग्गज नेता, कई राज्यों के सीएम पहुंचे समर्थन में
- 16-Oct-25 06:28 AM
- 0
- 0
पटना/रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल पूरी तरह गरम हो चुका है। नामांकन प्रक्रिया के बीच सियासी हलचल तेज़ हो गई है और सभी प्रमुख दलों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मैदान में उतर आए हैं। गुरुवार को कई प्रमुख सीटों से नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें एनडीए और विपक्षी दलों दोनों के बड़े नेता शामिल रहे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में अब चुनावी बिगुल बज चुका है। हम छत्तीसगढ़ से तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कार्यक्रमों में भाग लेने आए हैं। एनडीए की स्थिति मजबूत है और हमें पूर्ण बहुमत की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि बांकीपुर से भाजपा नेता नितिन नबिन, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और मुंगेर से एनडीए प्रत्याशी नामांकन करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को राज्य के विकास का आधार बताया। दूसरी ओर, तेज प्रताप यादव, जिन्होंने आरजेडी से निष्कासन के बाद अपनी नई पार्टी बनाई है, ने महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। वहीं, जेडीयू के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सरायरंजन (समस्तीपुर) सीट से पर्चा भरा। दानापुर सीट से भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने नामांकन दाखिल किया, जिनके समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ सहरसा में भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच अब यह साफ है कि इस बार मुकाबला कड़ा होगा। सभी प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रमुख चेहरों को मैदान में उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...