(पन्ना)अमानगंज तहसील का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
- 25-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
पन्ना 25 जुलाई (आरएनएस)। जिले के अमानगंज तहसील कार्यालय में नाजिर बाबू इकबाल खान को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, अमानगंज तहसील में चपरासी के पद पर कार्यरत सुदामा प्रसाद 10 दिन की छुट्टी पर थे। उनके मेडिकल अवकाश का वेतन और मासिक वेतन जारी करने के लिए नाजिर बाबू इकबाल खान ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।सुदामा प्रसाद ने बताया कि वह पहले ही 3 हजार रुपए दे चुके थे। इसके बावजूद उनका वेतन जारी नहीं किया गया। परेशान होकर उन्होंने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई।फरियादी की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने नाजिर बाबू को ट्रैप किया। गुरुवार दोपहर तहसील कार्यालय में 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। सागर लोकायुक्त के अधिकारी अब आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...