(पन्ना)एक लाख की अवैध शराब जब्त

  • 30-Aug-25 12:00 AM

पन्ना,30 अगस्त (आरएनएस)।पन्ना पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब तस्करी करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 135 लीटर देसी शराब और एक बाइक जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी गई है।कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 30 अगस्त को पुलिस टीम ने कमलाबाई तालाब बीडी कॉलोनी के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा है। इनके पास से 15 कार्टून में रखी 135 लीटर देसी शराब मिली है।पकड़े गए आरोपियों में बीडी कॉलोनी निवासी हाकिम अली और एक नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे संगठित रूप से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे।पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment