(पन्ना)जेसीबी से प्रसूता को पहुंचा अस्पताल
- 24-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
पन्ना 24 अगस्त (आरएनएस)।जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। धरमपुर के दुर्गापुर गांव में रविवार को एक गर्भवती महिला पुष्पा लोधी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार ने 108 एंबुलेंस को बुलाया।नाले में तेज बहाव के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई। एक तरफ प्रसूता और उसका परिवार था, दूसरी तरफ एंबुलेंस खड़ी थी। इस स्थिति में ग्राम पंचायत दुर्गापुर के सरपंच और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर लोधी को सूचना दी गई।सरपंच ने तुरंत जेसीबी मंगवाई। प्रसूता और उसके परिवार की महिलाओं को जेसीबी की बकेट में बैठाकर नाला पार कराया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। महिला को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया।पयारी-सिद्धपुर रोड पर स्थित दुर्गापुर का नाला इतना उफान पर था कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। ग्राम पुखरा निवासी पुष्पा लोधी पति राम सिंह लोधी की समयपूर्व अस्पताल पहुंच सुनिश्चित करने में जेसीबी महत्वपूर्ण साबित हुई।
Related Articles
Comments
- No Comments...