(पन्ना)तेज रफ्तार बाइक-ऑटो में जोरदार टक्कर
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पन्ना 16 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत बनहरी अजयगढ़ रोड पर बाइक और ऑटो की भिडंत हो गई। जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटने से 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार ऑटो चालक ग्राम बनहरी से सवारियों को ऑटो में बैठाकर अजयगढ़ आ रहा था। तभी ग्राम सिन्हाई के पास सामने से आ रहे बाइक सवार के लहरा कर बाइक चलाने से ऑटो चालक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अपने ऑटो से नियंत्रण खो बैठा। तभी ऑटो और बाइक में भिड़ंत हो गई] जिसमें ऑटो पलट गई।हादसे में माया यादव (55) निवासी बहनरीकला, रामजियावन (42), भगवानदीन (45) वर्ष, प्यारी बाई कोंदर आशा कार्यकर्ता (30), रामबाबू (12), शिवानी (6) घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने ऑटो में दबे लोगों को बाहर निकल कर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।कुछ ही देर में 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस और ऑटो के माध्यम से अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू किया। जिनमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया है। और चार लोगों का अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...