(पन्ना)पन्ना में श्री जुगल किशोर लोक का निर्माण शुरू
- 11-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पन्ना 11 जून (आरएनएस)। श्री जुगल किशोर मंदिर तक पहुंच मार्ग के विस्तार का काम शुरू हो गया है। नगर प्रशासन ने पहले चरण में मंदिर के सामने स्थित पुराने सरकारी भवनों को गिराया है। इनमें रामलीला मंच, रसोई भवन और सामुदायिक शौचालय शामिल हैं।प्रशासन ने सड़क के दोनों तरफ 47 अतिक्रमणों को चिह्नित किया है। इन्हें हटाने के लिए शुक्रवार को नोटिस जारी किए गए थे। लोगों को अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। निजी मकानों पर अतिक्रमण की सीमा को लाल निशान से चिह्नित कर दिया गया है।जुगल किशोर मंदिर की महत्ता को देखते हुए शासन ने लोक निर्माण की मंजूरी दी है। इसके लिए बजट भी मंजूर किया जा चुका है। योजना के तहत पंचम सिंह चौराहा से बड़ा बाजार तक 13 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।एसडीएम संजय कुमार नागवंशी ने बताया कि पहले चरण में जीर्ण-शीर्ण सरकारी भवनों को हटाया गया है। यह जमीन जुगल किशोर लोक के निर्माण के लिए उपयोग की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...