(पन्ना)पवई उपजेल में विचाराधीन कैदी की मौत

  • 07-Jul-25 12:00 AM

पन्ना 7 जुलाई (आरएनएस)।जिले की पवई उपजेल में बंद विचाराधीन कैदी हरीराम चौधरी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन और वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।परिजनों ने उपजेल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि मोहन्द्रा वन विभाग के कर्मचारियों ने कैदी को बेरहमी से पीटा था। साथ ही जेल में पैसों की मांग की जाती थी। अनुसूचित जाति संगठन के लोगों ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर निष्पक्ष जांच की मांग की।पवई उपजेल के जेलर मुनेंद्र मिश्रा के अनुसार, हरीराम को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। उसे पहले से ही पैर में समस्या थी। 2 जुलाई को घुटने का प्राथमिक इलाज कराया गया। आराम न मिलने पर शनिवार सुबह पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में उसे जिला अस्पताल पन्ना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए पवई एसडीएम और एसडीओपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जेलर ने बताया कि कैदी को जेल भेजने से पहले वन विभाग ने अपने रिमांड पर 3-4 दिन रखा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment