(पन्ना)मजदूरों से भरा ऑटो पलटा,11 लोग घायल
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
पन्ना 1 अगस्त (आरएनएस)। पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई-करही सड़क मार्ग पर गुरुवार शाम एक ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। घटना नयाखेरा गांव के पास हुई।ऑटो में पवई नगर के वार्ड नंबर 8 के निवासी मुलिया चौधरी, सोमवती चौधरी, बारिलाल चौधरी, देवरा चौधरी, कस्तूरी बाई, झनकी बाई, कौसालिया चौधरी, आरती चौधरी, ननती बाई, राममिलन चौधरी और भगवती बाई सवार थे।ये सभी धान का रोपा लगाने के लिए पवई से ग्राम छिर्रहा जा रहे थे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पहुंचाया। वहां डॉक्टर अंकित पांडेय और स्टाफ ने सभी घायलों का इलाज किया।घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...