(पन्ना) अहिंसा फिल्म के हीरो के बचपन का रोल निभा रहे विराट
- 18-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
पन्ना,28 अक्टूबर (आरएनएस)। पन्ना में पिछले एक माह से विभिन्न लोकेशन में तेलुगु फिल्म अहिंसा की शूटिंग चल रही है। गत दिवस फिल्म के हीरो और हिरोइन के बचपन के सीन की शूटिंग देवेन्द्रनगर के ग्राम बसई में चल रही है। इसमें हीरो अभिराय के बचपन का रो नगर के नन्हे बालक विराट निभा रहे हैं और हिरोइन गीतिका तिवारी का रोल हैदराबाद से आई नन्हीं बालिका सुहानी निभा रही हैं। महज नौ साल की उम्र में विराट ने अपना पहला शॉट बसई में पूरा किया और अब संभव हो पाया, विराट के कोरियोग्राफर एसडी डामण्डल डॉस एकादमी के संचालक शुभम रैकवार और रोहित शिवहरे की वजह से शुभम और रोहित से चाईल्ड आर्टिस्ट के लिए लोकल बच्चे की मांग की गई, तब इन लोगों ने अपनी डॉस एकेडमी के बच्चों को प्राथकिता देना जरूरी समझा। जिमं की गई बच्चों के रोल के ऑडिशन देने के बाद विराट का सिलेक्शन हुआ। विराट पन्ना के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी के पुत्र हैं। विराट के पहले दिन की शूटिंग ग्राम बसई में हुई है। पहले दिन की शूटिंग के बाद जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो सभी में खुशी और गर्व का माहौल है। हर कोई विराट की प्रशंसा कर रहा है क्योंकि विराट का अभिनय क्षेत्र में पहला कदम है और कहीं न कहीं विराट की वजह से पन्ना का नाम भी रोशन होगा। फिल्म यूनिट के द्वारा भी विराट के अभिनय कला की सराहना की गई और उन्हें मुंबई व हैदराबाद आने का निमंत्रण दिया गया। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग में बाहर से करीब 200 कलाकार व अन्य टेक्नीशियन व कर्मचारी आये हुए हैं जो कि पन्ना के विभिन्न होटलों में रुके हुए हैं। अहिंसा फिल्म की शूटिंग पन्ना के विभिन्न लोकेशन जैसे महेन्द्र भवन, गांधी चौक, धरमनगर में की गई। फिल्म में बाहर से आये लोगों के अलावा स्थानीय लोगों को भी साथ में काम करने का मौका मिल रहा है।अनिल पुरोहित/अशफाक
Related Articles
Comments
- No Comments...

