(पांवटा साहिब)अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

  • 14-Feb-25 12:00 AM

पांवटा साहिब 14 फरवरी (आरएनएस) । सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वन विभाग की टीम एक जेसीबी सहित 8 वाहनों के चालान कर 205573 रुपए का जुर्माना किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि माजरा व भंगानी क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियां बड़े जोरों से चल रही हैं। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने एक टीम गठित कर माजरा, भंगानी व जोहड़ो में छापेमारी के लिए भेजी। छापेमारी के दौरान वन विभाग ने एक जेसीबी को अवैध खनन की गतिविधियों में संलिप्त पाया तथा मौके पर ही 36 हजार रुपए का चालान किया।इसके बाद वन विभाग की टीम ने माजरा व भंगानी में अवैध खनन की गतिविधियों में संलिप्त 5 ट्रैक्टरों व 2 ट्रकों को पकड़ा तथा मौके पर ही 169573 रुपए का जुर्माना किया। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। उधर, वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ एश्वर्य राज ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment