(पाटन/दुर्ग) न्याय दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

  • 13-Jul-25 10:37 AM

0 पैरोल पर बाहर आया निगरानी बदमाश गिरफ्तार
पाटन/दुर्ग, 13 जुलाई (आरएनएस)। थाना पाटन पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में निगरानी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने जमानत दिलाने का झांसा देकर न केवल पीडि़त से नकदी, मोबाइल और स्कूटी हड़प ली, बल्कि घटना के बाद फरार हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रवेली निवासी नंदन यादव (59 वर्ष) ने 21 जून 2025 को थाना पाटन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 20 जून 2025 को एक पुराना निगरानी बदमाश संजू वैष्णव उनके घर आया और कहा कि वह उनके पुत्र ओमप्रकाश यादव (जो इस समय केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद है) की जमानत करवा देगा।
संजू ने भरोसा दिलाया और पीडि़त को दुर्ग ले जाने के बहाने उसकी एक्टीवा (ष्टत्र 07 ष्टक्त 4737) चलाकर ले गया। दुर्ग के नोटरी कार्यालय के पास पहुँचकर आरोपी ने वाहन स्टैंड में स्कूटी खड़ी करने का बहाना किया और पीडि़त से ?1500 नकद, मोबाइल और स्कूटी लेकर फरार हो गया। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी संजू वैष्णव, ग्राम देमार निवासी, थाना पाटन का निगरानी बदमाश है, जो पहले से ही एक अन्य मामले में केंद्रीय जेल दुर्ग में सजा काट रहा था और हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। लेकिन निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी वह वापस जेल नहीं लौटा और इस दौरान उसने ठगी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश और थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की तलाश तेज कर दी थी। आखिरकार, 10 जुलाई 2025 को मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम देमार के रास्ते में आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से ?800 नकद और ठगी की गई एक्टीवा बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी का विवरण:
नाम: संजू वैष्णव, पिता डिकेश्वर वैष्णव
उम्र: 29 वर्ष
निवासी: ग्राम देमार, वार्ड क्रमांक 6, थाना पाटन, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)
प्रकरण क्रमांक: 115/2025
धारा: 316(2), 318 बीएनएस के तहत मामला दर्ज।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कानूनी मदद या प्रक्रिया में शामिल होने से पहले पूरी जानकारी और प्रमाणित माध्यमों का सहारा लें ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment