(पानीपत)ड्रेन में नग्न हालत में मिला महिला शव, हाथ की अंगुलियों पर अंग्रेजी में लिखा था अंश

  • 23-Dec-24 12:00 AM

पानीपत 23 दिसंबर (आरएनएस) । पानीपत शहर के ड्रेन में सोमवार को एक महिला का शव मिला है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मौके पर फारेसिंक टीम को भी बुलाया गया है। मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई कर शव को सिविल अस्पताल भिजवाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार मामला भैंसवाल रोड़ स्थित ड्रेन का है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों ने शव को नाले में में पड़ा देखा। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। शव किसी महिला का है जो कि पूरी तरह सड़ चुका था। महिला का शव नग्न अवस्था में था। जिसके हाथ की अंगुलियों पर अंग्रेजी में अंश लिखा हुआ था। उसके एक हाथ पर स्टार बना हुआ है। जांच अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। यहां की एक महिला का शव मिला है। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment