(पामगढ़-रायपुर) संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी मिली युवती की लाश

  • 06-Nov-23 07:15 AM

पामगढ़-रायपुर, 06 नवंबर (आरएनएस)। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलारी के कंजी नाला डैम के पास एक युवती की लाश पेड़ में फांसी से लटकी मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
सूत्रों ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने बेलारी के कंजी नाला डैम के पास एक 20 से 22 वर्षीय लड़की की लाश पेड़ में लटकी देखी। इसकी सूचना तत्काल 112 को दी गई, इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। मृतका ने काला टीशर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में गुम युवतियों की डिटेल खंगाल रही है। वहीं मृतका का हुलिया आसपास के थानों में भेज रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके।
डीके-
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment