(पिथौरागढ़)ईदगाह क्षेत्र में कल बिजली कटौती होगी
- 27-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पिथौरागढ़,27 जून (आरएनएस)। नगर के ईदगाह क्षेत्र में आगामी 30जून को बिजली कटौती होगी। यूपीसीएल के ईई नितिन गर्खाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टाउन क्षेत्र में एसीएसआर कंडक्टर को एएएसी कंडक्टर से बदलने का कार्य होना है। उक्त कार्य के चलते निर्धारित तिथि को सुबह दस से शाम पांच बजे तक क्षेत्र में पूर्ण या आंशिक रूप से बिजली बाधित रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...