(पिथौरागढ़)उद्योग स्थापित करने को लेकर हुए साक्षात्कार

  • 02-Oct-24 12:00 AM

पिथौरागढ़ 2 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। उद्योग स्थापित किए जाने के लिए आवेदनकर्ताओं से साक्षात्कार लिए गए। मंगलवार को मिनी औद्योगिक अस्थान,बिण में प्लॉट आवेदनकर्ता व स्थापित इकाइयों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर उद्यमियों को प्लॉट आवंटित किए। डीएम गोस्वामी ने कार्यों में गुणवत्ता व तय समय पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक कविता भगत,प्रबंधक पंकज तिवारी,सीटीओ लक्ष्मण सिंह टोलिया,यूपीसीएल ईई नितिन गर्खाल,लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment