(पिथौरागढ़)एशियन स्कूल में नेपाल के अधिकारियों ने दी छात्रों को सफलता की जानकारी

  • 03-Dec-23 12:00 AM

पिथौरागढ़,03 दिसंबर (आरएनएस)। नगर के एशियन स्कूल में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मोटिवेशनल सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काठमांडू में कार्यरत एसएसपी भीम बहादुर चंद तथा विशिष्ट अतिथि बैतड़ी के मेयर रहे। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर कमलेश पाल ने अतिथियों को बैज अलंकृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भीम बहादुर ने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा में कैसे अच्छे मार्क्स कैसे अर्जित करें इस पर जानकारी दी। साथ ही पूर्व के पेपरों को साल्व करने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन स्वामी वीरेंद्रानन्द महाराज महामण्डलेश्वर ने की। इस दौरान इफ्को के पूर्व मैनेजर राम सिंह,समाजसेवी प्रकाश जोशी,कवि ललित शौर्य,महिला संयोजिका शिवांगी बम,प्रधानाचार्य एमएस बोरा,उपप्रधानाचार्य मयंक चंद उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment