(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। एसएसबी 11वीं वाहिनी में हिंदी पखवाड़े का समापन हुआ। मंगलवार को सेनानी मधुकर अमिताभ ने जवानों को हिंदी भाषा के प्रति उत्साह बढ़ाने व हिंदी भाषा को व्यवहार में लाने को कहा। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies