(पिथौरागढ़)एसबीआई बंगापानी में नेटवर्क की दिक्कत से खाताधरक परेशान

  • 01-Oct-24 12:00 AM

पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। एसबीआई बंगापानी में नेटवर्क नहीं होने से दो सप्ताह से खाताधारक परेशान हैं। पूर्व प्रधान भगत सिंह मेहरा ने कहा कि 23से अधिक गांवों में यहां संचार की सुविधा नहीं है। जहां यह सुविधा है भी वहां के क्षेत्र के लोग अब भी नेटवर्क की दिक्कत से परेशान हैं। कहा कि बीएसएनएल ने 6 माह पूर्व यहां चार मोाबाइल टावर लगाए थे। इसे बावजूद उसे शुरू नहीं किया गया है। एक निजी संचार कंपनी की 4जी सेवा से ही कुछ लोगों को लाभ मिल पा रहा है।उन्होंने केन्द्र में राज्य मंत्री अजय टम्टा को पत्र भेजकर संचार सुविधा देने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment