(कोलकाता)भाजपा कर्मी अभिजीत सरकार हत्याकांड में सीबीआई की चार्जशीट दाखिल
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
पिथौरागढ़(आरएनएस)। धारचूला ब्लॉक में आयोजित छह दिवसीय विकसित कृषि संकल्प अभियान का समापन हो गया है। यह कार्यक्रम सोंसा, जूंजी, जौलजीबी, बरम, कुटी,गर्ब्यांग, दुग्तु, पांगला एवं टांकुल ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। यहां किसानो को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.अलंकार सिंह ने प्राकृतिक खेती, एग्रोनॉमी और मोटे अनाजों की खेती के विषय में जानकारी दी। डॉ. कंचन आर्य ने पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों के बारे में पशुपालको को जागरूक किया। उन्होंने एफएमडी रोग से बचाव के उपायो व नियमित कृमिनाशक दवा व मिनरल मिक्सचर खिलाने की सलाह दी। यहां कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रितेश कुमार, कृषि विभाग के विकास खंड प्रभारी दिनेश कुमार, नायब पंचायत प्रभारी सूरज विश्वास, ललित कुमार, अजय भट्ट, अर्जुन कुमार, संदीप मौजूद रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies