(पिथौरागढ़)जनजातियों के समाज, संस्कृति पर की गई चर्चा
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पिथौरागढ़ 2 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणनगर में हमारा समाज,हमारी संस्कृति,हमारी पहचान विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला हुई। बीते रोज उच्च शिक्षा स्तर पर एससी,एसटी,जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के मध्य सामाजिक,सांस्कृतिक,शैक्षिणिक परिपेक्ष को लेकर चर्चा की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रो.एनसी ढौडियाल ने शोध परियोजना के महत्व के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ.सुधीर कुमार ने नई शिक्षा नीति में वर्णित भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में बताया। प्रो.विजया रानी ढौडियाल ने उत्तराखण्ड की विशिष्ट संस्कृतिक प्रतीकों,उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस दौरान डॉ.संगीता पंवार,डॉ.प्रेमलता पंत,डॉ.एमएस धारियाल,डॉ.दिनेश कोहली,डॉ.शिखा पाण्डे,डॉ.सारिका वर्मा,डॉ.टीका सिंह सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...