(पिथौरागढ़)डीएम ने ट्रैकिंग में जा रहे युवाओं के दल को दिखाई हरी झंडी

  • 01-Oct-24 12:00 AM

पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की पहल पर युवाओं को जिला योजना के तहत ट्रैकिंग का अवसर मिलेगा। उन्होंने स्वयं नामिक ग्लेशियर ट्रैकिंग के लिए युवाओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंगलवार को जिलाधिकारी ने यहां अपने भाटकोट कैंप कार्यालय में ट्रैकिंग के लिए जा रहे युवाओं में जोश भरते हुए यहां से दल को रवाना किया। कहा कि पहले दल में ट्रैकिंग को जा रहे युवा भाग्यशाली हैं। उन्हें यह अवसर मिला है। कहा कि टीम पर्यावरण से जुड़ेगी। इस दल में 18 से 25 आयु वर्ग के 15-15 युवक और युवतियां सहित कुल 30 युवा शामिल हैं। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर युवाओं का दल 10 अक्तूबर तक नामिक ग्लेशियर ट्रैकिंग के लिए भेजा गया है। कहा कि 14 हजार की ऊंचाई पर जाकर युवा पर्यावरण को साफ सुथरा रखने का संदेश देंगे। साथ ही जगह-जगह बिखरा कूड़ा एकत्र कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment