(पिथौरागढ़)नुक्कड नाटक पेश कर दिया नशामुक्ति का संदेश

  • 01-Jun-25 12:00 AM

पिथौरागढ़ ,01 जून (आरएनएस)। नगर के एलडब्ल्यूएस जीआईसी भाटकोट की छात्राओं ने नुक्कड नाटक पेश कर नशा मुक्ति का संदेश दिया। बीते रोज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्राओं ने विद्यालय से सिल्थाम तक रैली निकाली। सिल्थाम में नुक्कड नाटक पेश कर लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताए। यहां प्रधानाचार्य अंजना दास, शालिनी सिंह, निरंजना मसीह, मालिनी फिलिप, शालिनि, रुचिता, अमिता फ्रांसिस, सुमिता सिंह, अनुपमा बोरा, शैलरुपा जेकब, एन सिंह आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment