(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर में पुलिस ने चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा है। जाजरदेवल थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने पंडा बाईपास में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कार संख्या यूके 05टीए3710 को रोका। जांच के दौरान कार सवार नाचनी मलोन निवासी कमल राम व गोविंद टम्टा के पास से पुलिस को 164 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। टीम में वड्डा चौकी प्रभारी शंकर सिंह, अपर उपनिरीक्षक कुबेर सिंह, हेड कांस्टेबल गोविन्द वर्मा, दीपक टम्टा, कांस्टेबल सुरेन्द्र रौतेला शामिल रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies