(पिथौरागढ़)पिथौरागढ़ में बिना सत्यापन मजदूर रखने पर चालान
- 27-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पिथौरागढ़,27 जून (आरएनएस)। पुलिस ने बिना सत्यापन के मजदूर रखने पर एक ठेकेदार का चालान किया। बुंगाछीना क्षेत्र में थानाध्यक्ष थल शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस ने चेंकिग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को तीन नेपाली मजदूर बिना सत्यापन के रहते हुए मिलें। पुलिस ने संबंधित ठेकेदार गौरव सामन्त निवासी बीसाबजेड़ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस हजार का चालान काटा।
Related Articles
Comments
- No Comments...