(पिथौरागढ़)पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले दशकों पुरानी मुराद पूरी, लोगों में खुशी का माहौल

  • 07-Oct-23 12:00 AM

पिथौरागढ़,07 अक्टूबर (आरएनएस)। पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 12 अक्तूबर के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। पुलिस-प्रशासन सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से पहले ग्रामीणों की सालों पुरानी मांगें भी पूरी हो रहीं हैं। भारत चीन सीमा से लगे गांवों में उनकी सालों पुरानी मांगे पूरी होने पर लोगों में खुशी का माहौल है। सीमा के लोग लंबे सयम से मोबाइल सेवा और हेलीपैड की मांग कर रहे थे। मोदी के आने से यह दोनों मांगों पूरी हो गई है। सड़कें तो पहले ही चकाचक हो गई हैं। ज्योलिंकांग में बीएसएनएल का टावर शुरू हो गया है। व गुंजी तथा नाबी में प्राइवेट कंपनी के टावर की उम्मीद जगी है। टावर शुरू होने से सीमा के गूंजी, नपलच्यु , ज्योलिकांग, रोंगकांग, नाबी, कुटी के साथ ही सेना, आईटीबीपी के जवान लाभांवित हो रहे हैं। वहीं ज्योलिंगकांग में बनाया गया हेलीपैड से भविष्य में स्थानीय लोगों के साथ ही सेना को भी लाभ मिलेगा। दो चीनूक और छह हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर एक साथ उतर सकेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment