(पिथौरागढ़)बरड़ क्षेत्र के जंगलो मे लगी आग बुझी

  • 04-Jun-25 12:00 AM

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर में गर्मी बढऩे के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दिन हजेती बरड़ गांव के जंगलो में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिसकी सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने वन कर्मियों की टीम को मौके पर उस क्षेत्र में भेजा। टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से पूरे क्षेत्र में धुंध फैल गई। वन क्षेत्राधिकारी मेहरा ने स्थानीय लोगो से जंगलों में आग नहीं लगाने की अपील की है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगलों में आग बुझाने में सहयोग करने और ऐसे अराजतत्वों की सूचना विभाग को देने की बात कही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment