(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
पिथौरागढ़ 2 अक्टूबर (आरएनएस)। ऐंचोली के शिव कलौनी में बारिश का पानी घरों में घुसने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर भूस्खलन रोकने,नाली व सीवर का निर्माण की मांग उठाई है। बताया कि घरों में नल लगे हुए हैं पर उनमें पानी नहीं आ रहा है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने पर बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। कंचन तडागी सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्याओं से निजात दिलाने की मांग उठाई है। -
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies