(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि शहर में जगह जाकर बुजुर्ग को सम्मानित किया गया और लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की। सोसाइटी की सचिव प्रेमा सुतेरी ने कहा की आज हम जो भी हैं जिस जगह पर खड़े हैं सब बुजुर्गो के आशीर्वाद से हैं। सोसाइटी के संस्थापक अजय ओली ने कहा हर युवा पीढ़ी को अपना समय निकालकर अपने बुजुर्ग मां बाप के साथ बैठना चाहिए उनके साथ अपनी खुशियां बांटनी चाहिए। इस दौरान सोसायटी के सदस्य गिरीश ओली सहित अन्य लोग शामिल रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies