(पिथौरागढ़)भिक्षावृत्ति रोकथाम को अभियान चलाया

  • 22-Oct-23 12:00 AM

पिथौरागढ़,22 अक्टूबर (आरएनएस)। सीमांत में भिक्षावृत्ति रोकथाम को पुलिस ने विभिन्न संगठनों के साथ अभियान चलाया। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर एएचटीयू की हेड कांस्टेबल तारा बोनाल के नेतृत्व में कार्ड संस्था, घनश्याम ओली चाइल्ड वैलफेयर सोसायटी, चाइल्ड लाइन, करूणा संस्था ने शहर भर में भिश्रावृत्ति में लिप्त 15से20 बच्चे सहित उनके परिजनों को पकड़ा। बाद में टीम ने उक्त लोगों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया। यहां हेड कांस्टेबल दीपक खनका, प्रेमा सुतेड़ी, ललिता पंत, हेमा कापड़ी, लक्ष्मण सिंह, बबीता, निर्मला पाण्डे आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment