(पिथौरागढ़)मंसूरीकांठा-होकरा सड़क सुधारीकरण की मांग

  • 01-Oct-24 12:00 AM

पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। मंसूरीकांठा-होकरा सड़क की दयनीय स्थिति से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को होकरा के प्रधान दुर्गा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंसूरीकांठा-होकरा सड़क लंबे समय से बदहाल है। इससे स्थानीय लोग परेशान हैं। कहा कि होकरा मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आवाजाही करते हैं। सड़क खराब होने से श्रद्धालुओं को भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क सुधारीकरण करने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment