(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। शहीद पवन सिंह सुगडा महाविद्यालय में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के लिए मतदाता शिविर आयोजित किया गया।एसडीएम के निर्देश में महाकाली राजकीय इंटर कालेज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौडियार और गंगोलीहाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को मतदाता नामावली में पंजीकृत करने हेतु जागरुक किया गया। शिविर में कुल 17 विद्यार्थियों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र वर्मा, कमल कुमार, गोकुल गंगोला, डॉ. मधुकेश गुप्ता, डॉ. हेमा मेहरा, ओंकार चतुर्वेदी, डॉ. मनोज कुमार टम्टा, डॉ. मनीषा पांडेय, गोविंद सिंह, दीप्ती रावल, बलवंत सिंह, हरीश चंद्र भट्ट, राजेंद्र सिंह, विनोद नित्वाल ने सहयोग किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies