(पिथौरागढ़)मिस मैरी रीड व राठोर को दी श्रद्धांजलि
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पिथौरागढ़(आरएनएस)। सामाजिक सरोकारो से जुड़े जुगल किशोर पाण्डे व संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरूरानी ने चंडाक मिशन स्थित मिस मैरी रीड़ की कब्र व वृक्षमित्र दामोदर राठौर की याद में पौधरोपण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। पाण्डे ने कहा कि मिस मेरी रीड़ 1891 में चंडाक में आई थी। उन्होंने यहा सैकड़ो की संख्या में देवदार के पौधे रोपित किये। वहीं वृक्षमित्र राठौर ने डीडीहाट में पौधशाला स्थापित कर कई लोगो को नि:शुल्क पोधे वितरित किए। महासंघ अध्यक्ष गुरुरानी ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर मिस मैरी रीड़ व राठौर की स्मृति में पौधरोपण करना इस दिवस की सार्थकता होगी। इस दौरान वेदप्रकाश, हरसिंह मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...