(पिथौरागढ़)मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम ने बदला मिजाज
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पिथौरागढ़,10 अक्टूबर (आरएनएस)।उच्च हिमालयी क्षेत्र में बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को जहां दिनभर हल्की बारिश हुई वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्र पंचचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदादेवी, त्रिशूल में बारिश के साथ ही बर्फबारी भी हुई। बारिश व बर्फबारी के बाद तहसील मुख्यालय में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री दर्ज किया गया। लोगों ने कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए। बारिश व बर्फबारी के होने से हाई एलटीट्यूट क्षेत्र में रहने वाले माइग्रेशन गांवों ने घाटी की ओर आना प्रारंभ कर दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...