(पिथौरागढ़)युवा संगम के लिए पिथौरागढ़ से युवक हुए रवाना
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पिथौरागढ़(आरएनएस)। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित युवा संगम के लिए जिला मुख्यालय से युवक रवाना हुए। बुधवार को प्रांत सूचना प्रमुख दीपक तिवारी ने भगवा झंडा लहराकर युवाओं को रवाना किया। दीपक ने बताया कि युवा संगम में उत्तराखंड,मेरठ व ब्रज के 18 से 28 उम्र के युवा हिस्सा लेंगे। इस दौरान पार्षद नीरज जोशी,उमेश लाल शाह, कमलेश पंत, रोहन धामी,राहुल तिवारी,रोशन कांडपाल,अमन लुंठी, सचिन सिंह,पंकज सिंह धामी,गौरव सिंह शाही,रवि शर्मा, शिवांश पंत,कवींद्र सिंह मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...