(पिथौरागढ़)रेडक्रास और ग्रिफ के जवानों ने किया रक्तदान
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वैच्छिक रक्तदाता स्व.कुदंन सिंह टोलिया की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मंगलवार को रेडक्रास के स्वयंसेवकों व ग्रिफ के जवानों ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। रेडक्रास के सचिव भगवान सिंह भंडारी ने रक्तदाताओं का आभार जताया और निरंतर सहयोग करने की अपील की। इस दौरान ग्रिफ के कर्नल विनय डाका, डॉ.निरंजन, डॉ.विनीता चंद, रेडक्रास चेयरमैन एमसी पंत, सरोज जोशी, डॉ.तारा सिंह,गणेश टोलिया,संजय टोलिया,नवराज सिंह भैंसोडा सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...