(पिथौरागढ़)विधायक महर ने बॉक्सिंग रिंग में गुणवत्ता से कार्य करने के दिए निर्देश
- 04-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
पिथौरागढ़(आरएनएस)। विधायक मयूख महर ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे बॉक्सिंग रिंग के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने व रिंग के समीप पानी का जलभराव न हो इसके लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बुधवार को विधायक मयूख महर ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे बॉक्सिंग रिंग का निरीक्षण किया। विधायक महर ने कहा कि पिथौरागढ़ के युवा बॉक्सरों ने देश-विदेश में बॉक्सिंग में अपना लोहा मनवाया है। 38वें नेशनल गेम्स में भी पिथौरागढ़ के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन किया। काजल, बृजेश, दीपा, निकिता सहित कई बॉक्सर मेडल पाने के लिए जुटे हैं,खिलाडियों को मदद के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा। जिला क्रीडाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि निर्माणाधीन रिंग के पूर्ण होने के बाद राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता इसमें हो सकती है। स्थानीय स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे खिलाडियों को भी रिंग बनने से काफी सहूलियत होगी। इस दौरान भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के पूर्व प्रशिक्षक भाष्कर भट्ट, साई के बॉक्सिंग कोच निखिल महर, कांग्रेस नेता गौरव महर, भुवन पाण्डे, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निखिल ऐरी, मुकुल पाठक सहित अन्य खिलाडी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...