(पिथौरागढ़)वृद्धजन दिवस पर बांटें फल

  • 01-Oct-24 12:00 AM

पिथौरागढ़,01 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस जिला अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को पीएमएस डॉ.जेएस नबियाल ने अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कर्मियों को शपथ दिलाई। इस दौरान अस्पताल में बुजुर्गों को फल वितरित कर जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एमसी रजवार,डॉ.आकांक्षा वत्स,डॉ.रवि जोशी,मातृका माया रावल,नर्सिंग अधिकारी शिल्पा खडायत,भुवनेश्वरी बिष्ट,कमलेश जोशी,गोदावरी कापडी,चंद्रा पंत मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment