(पिथौरागढ़)सड़क कटिंग के मलबे से मंदिर को खतरा, ग्रामीणों में रोष

  • 03-Jun-25 12:00 AM

पिथौरागढ़ 3 जून (आरएनएस)। अस्कोट, के भागीचौरा-हंशेस्वर सड़क कटिंग का मलबा बेतरतीब ढंग से कहीं भी डाले से जाने ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार को ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इस लापरवाही से लोगों की आस्था का केंद्र एक मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण एकता मंच के संयोजक तरुण पाल के नेतृत्व में ग्रामीणो ने पीएमजीएसआई के अधिकारियों से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान मनोहर सामंत, मंदिर के पुजारी मान सिंह सामंत, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य मन मोहन सिंह, बहादुर राम, भूपेंद्र राम निवर्तमान प्रधान, बबलू सामंत आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment