(पिथौरागढ़)हिमालय विकास प्राधिकरण की मांग को लेकर हुए मुखर

  • 12-Oct-23 12:00 AM

पिथौरागढ़,12 अक्टूबर (आरएनएस)। चीन सीमा पर स्थित जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने हिमालय विकास प्राधिकरण बनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी रीना जोशी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में उन्होंने राज्य के तीन जिलों उत्तरकाशी,चमोली एवं पिथौरागढ़ से लगे जनजाति क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं पारंपरिक व्यवस्था के संरक्षण के लिए इन क्षेत्रों को इनर लाइन परिधि में लाया जाए। जिससे इनर लाइन के भीतर आने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों के लिए अनुमति पत्र के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा के मार्ग को धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मुनस्यारी के जोहार घाटी से किए जाने की भी मांग की। इसके अलावा चीन सीमा से लगे दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षकों एवं चिकित्सकों सहित मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति के लिए स्पेशल कोटा निर्धारित किया जाए। दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजातियों एवं अन्य समुदाय के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास के निर्माण की भी मांग रखी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment