(पिथौरागढ़)हृदय रोग,न्यूरोलॉजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की हो तैनाती

  • 23-Oct-23 12:00 AM

पिथौरागढ़,23 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनसहभागिता पार्टी ने प्रदेश सरकार से हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग की है। बेस अस्पताल में पद सृजित कर चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की है। भारतीय जनसहभागिता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट केसी पंत ने सरकार से 16 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। अध्यक्ष पंत ने कहा कि जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है। हिमाचल,पंजाब,राजस्थान की भांति उत्तराखण्ड के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली का इंतजार कर रहे हैं। 4800 ग्रेड पे तक के पदों पर उत्तराखण्ड मूल के युवाओं को नियुक्ति के लिए नियमवाली बनाने व प्रत्येक विभागाध्यक्ष को 15 अप्रैल तक अधीनस्थ चयन आयोग व लोक सेवा आयोग के रिक्त पदों का अधियाचन देने के सख्त निर्देश की मांग की है। कहा कि रोडवेज की खस्ता हालत के चलते प्राइवेट चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना रेट वसूला जा रहा है,60 नई बसों के संचालन से यह दिक्कत दूर हो सकती है। उन्होंने नैनीसैनी से नियमित हवाई सेवा शुरु करने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment