(पिथौरागढ़) चंडाक मार्ग में तेज रफ्तार वाहनों से देहरादून जैसे हादसे की आशंका

  • 17-Nov-24 12:00 AM

पिथौरागढ़, 17 नवम्बर (आरएनएस)। देहरादून में छह दिन पहले दिल दहला देने वाले हादसे से भी सीमांत के लोगों ने कोई सबक नहीं लिया। यहां चंडाक मार्ग में शाम होते ही सड़क पर तेज रफ्तार से वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कई वाहन चालक तो शराब के नशे में भी रहते हैं। सड़क में बेकाबू तरीके से दौड़ रहे वाहनों से लोगों को अनहोनी घटना की चिंता सता रही है। जिला मुख्यालय के नजदीक ऊंचाई पर बसा चंडाक क्षेत्र लोगों का पंसदीदा स्थल है। यहां सुबह से ही शहर से लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है, जो रात होने तक जारी रहती है। शाम के वक्त यहां शराब का सेवन करने वाले अधिक लोग पहुंचते हैं। जो चंडाक को तो होश हवास में जाते हैं, लेकिन वापस लौटते समय शराब के नशे में झूमते हुए बाजार की तरफ आते हैं। स्थानीय विपिन जोशी, सुमित जोशी, कमल बिष्ट आदि ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर शाम को घर वापस लौटते हैं। इस बीच चंडाक की तरफ से तेज रफ्तार से वाहन जिला मुख्यालय को आते हैं। कहा कि कई वाहन चालक तो अपनी लाइन में तक नहीं चलते। कहा कि कई लोग बाल-बाल दुर्घटना होने से भी बचे हैं। उन्होंने पुलिस से चंडाक क्षेत्र में नियमित जांच कर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर कोतवाल ललित मोहन जोशी का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस नियमित तौर पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment