(पिथौरा-रायपुर) पुलिस ने 22 लाख का मादक पदार्थ डोडा किया जब्त

  • 21-Oct-24 01:53 AM

पिथौरा-रायपुर, 21 अक्टूबर (आरएनएस)। महासमुंद पुलिस ने लगातार ओडिशा से आ रहे गांजा के बाद अब अफीम पोस्ट डोडा की जब्ती की है. एक-दो नहीं बल्कि ट्रक में मुर्रा के बोरा के नीचे प्लास्टिक की 140 बोरियों में डोडा भरकर रखा गया था. जब्त माल की कीमत 22 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। नशीले पदार्थों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की कड़ी में 20 अक्टूबर को थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर से सूचना मिली कि गेरूआ रंग की महिन्द्रा कंपनी की ट्रक 04 5944 को नेशनल हाइवे 53 रोड बेरियर के कुछ आगे खड़ा है. मौके पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि ट्रक में कोई चालक या व्यक्ति नहीं है। इसके बाद गाड़ी की तलाशी में मुर्रा बोरियों के नीचे छिपाकर रखे 140 नग प्लास्टिक बोरियों में 16-16 किलोग्राम के मान से डोडा मिला. मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए डोडा को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment