(पीथमपुर) रंजिश निकालने के चलते देशी कट्टे और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 02-Nov-23 12:00 AM

पीथमपुर,02 नवम्बर (आरएनएस)। औद्योगिक नगरी पीथमपुर में आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस प्रशासन लगातार आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में लगा हुआ है। इसी के तहत पुलिस टीम द्वाराएक आरेापी को बारह बोर देशी कट्टे एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक के के परिहार ने बताया कि आरोपी कफील पिता सकील कुरैशी उम्र लगभग 39 वर्ष निवासी चौपाटी करोंदिया अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बारह बोर लेकर घूम रहा था, जिसकी मुखबिर की सूचना पर संजय जलाशय सुलभ शौचालय के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आपसी विवाद के चलते रंजिश निकलने के लिए युवक को डराने के इरादे से कट्टा लेकर घूम रहा था। उसके पूर्व ही पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बड़ी घटना घटित होने से पूर्व हीरोक ली, आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकबला दर्ज कर न्यायालय के समख पेश कर दिया गया।अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment