(पुटकी)दिव्यांगों ने पेयजल, बिजली और सड़क की मांग को लेकर किया बड़ा आंदोलन, साढ़े पांच घंटे बाधित रही ट्रांसपोर्टिंग

  • 17-Dec-24 12:00 AM

पुटकी 17 दिसंबर (आरएनएस)। करकेंद कांटा घर के पास स्थित गांधी ग्राम लेप्रोसी कॉलोनी के दिव्यांगों ने सोमवार को नियमित पेयजल, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कांटा घर की मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिसके कारण साढ़े पांच घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह बाधित रही। दिव्यांगों का कहना था कि वे लंबे समय से पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनकी शिकायत थी कि बार-बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। इस उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने सड़क जाम करने का कदम उठाया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग इक_ा हुए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीसीसीएल गोपालीचक कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर (पीओ) एलएल बर्णवाल धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आंदोलनकारियों को समझाने और प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया। लेकिन दिव्यांग अपनी मांगों पर अड़े रहे और तत्काल समाधान की मांग की। आखिरकार, झमाडा के कर्मियों को बुलाया गया, जिन्होंने पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए पंप लाइन का काम शुरू किया। यह कार्य शुरू होते ही प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया। आंदोलन के दौरान दिव्यांगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है और प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। आंदोलन समाप्त होने के बाद भी दिव्यांगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे भविष्य में बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन में त्रिलोकी यादव, बूढ़ेश्वर टुडू, रास मनी देवी, मैना मुर्मू, झगड़ू तुरी, सारोमणि देवी, बालिका देवी, रवि केवट और नीमा महतो सहित कई लोग शामिल रहे।गोपालीचक कोलियरी के पीओ एलएल बर्णवाल ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, दिव्यांगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है ताकि उन्हें बार-बार आंदोलन न करना पड़े।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment