(पुटकी)मुनीडीह के भटिंडा जलप्रपात में 18 दिसंबर से नौका विहार

  • 17-Dec-24 12:00 AM

पुटकी 17 दिसंबर (आरएनएस)। मुनीडीह स्थित भटिंडा जलप्रपात में 18 दिसंबर से पर्यटक नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। इस संबंध में सोमवार को भटिंडा जलप्रपात के संरक्षण और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाटिन हाड़ी थान पंचायत एवं प्रखंड समिति के संरक्षक और युवा उद्यमी सह पूर्व धनबाद प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार महतो के साथ बैठक की गई।।बैठक में निर्णय लिया गया कि धार्मिक पर्यटन स्थल भाटिन हाड़ी थान भटिंडा फॉल को बढ़ावा देने के लिए नौका विहार बोटिंग प्रारंभ किया जाएगा। बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार महतो ने बताया कि नौका विहार केवल उन स्थानों पर किया जाएगा जहां जलस्तर पांच फीट से अधिक न हो। सुरक्षा के मद्देनजऱ, प्रत्येक नौका पर एक गोताखोर/सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे और पर्यटकों को लाइफ जैकेट के साथ नौका में सवार किया जाएगा। नौका विहार का उद्घाटन 18 दिसंबर को बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर धनबाद प्रखंड प्रमुख आरती देवी और समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक कुमार महतो, संदीप महतो, जयप्रकाश महतो, मनोज महतो, सतीश महतो समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment