(पेटरवार)योगेंद्र महतो के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस

  • 24-Nov-24 12:00 AM

पेटरवार 24 नवंबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के गोमिया विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के योगेंद्र प्रसाद महतो की जीत पर समर्थकों में हर्ष देखा जा रहा है। योगेंद्र की जीत की खुशी में गोमिया ,पेटरवार ,कसमार प्रखंडो में समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। पटाखे छोड़े, मिठाइयां बाटी और गुलाल उड़ाये। समर्थकों ने बाजे गाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस में झामुमो के सक्रिय सदस्य, कई पंचायत के मुखिया एवं समर्थक शामिल हुए।सबों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया, पटाखे छोड़े और मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। योगेंद्र की जीत की खुशी में समर्थक पूरे रास्ते नाचते गाते अपनी खुशी का इजहार करते नजर आये। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थक जीत की खुशी की जुलूस में शामिल हुए। समर्थकों का कहना है कि यह जीत ऐतिहासिक जीत हुई है , सत्य की जीत हुई है ,असत्य का हार हुआ है ,जनता जागरूक हो चुकी है तभी योगेंद्र महतो की इतनी भारी मतों से जीत हुई है ।आगे समर्थकों ने कहा की योगेंद्र महतो 24 घंटा में 18 घंटा जनता के बीच रहते है और इनका हर एक समस्या का समाधान करते आए है और करते रहेंगे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment